काटोगे तो कट जायेगी
ये बदरी भी छँट जायेगी
बच्चे आपस में झगड़े तो
माँ की छाती फट जायेगी
नफ़रत की चट्टान अगर है
जोर लगाओ हट जायेगी
आओ मन का मैल मिटाएँ
आधी बात निपट जायेगी
दोनों के दिल साफ रहे तो
यह खाई भी पट जाएगी
अच्छा सोचो अच्छा बोलो
सब कड़वाहट मिट जायेगी
बाँटो कुछ 'आनंद', ज़िंदगी
आख़िर तो मरघट जायेगी।
© आनंद