जितना संभव टारे रख
अपना दर्द किनारे रख
दिखता है सो बिकता है
बाहर जीभ निकारे रख
अंदर केवल जय जय है
अपने प्रश्न दुआरे रख
अंदर अंदर भोंक छुरी
ऊपर से पुचकारे रख
अच्छा मौसम आयेगा
यूँ ही राह निहारे रख
बे परवाह न हो कुर्सी
सत्ता को ललकारे रख
दुनिया कुछ तो बदलेगी
पत्थर पे सर मारे रख
जीवन में आनंद न हो
तो भी खीस निकारे रख
- आनंद
अपना दर्द किनारे रख
दिखता है सो बिकता है
बाहर जीभ निकारे रख
अंदर केवल जय जय है
अपने प्रश्न दुआरे रख
अंदर अंदर भोंक छुरी
ऊपर से पुचकारे रख
अच्छा मौसम आयेगा
यूँ ही राह निहारे रख
बे परवाह न हो कुर्सी
सत्ता को ललकारे रख
दुनिया कुछ तो बदलेगी
पत्थर पे सर मारे रख
जीवन में आनंद न हो
तो भी खीस निकारे रख
- आनंद