आपसे प्यार न होता, तो भला क्या होता,
मैं गुनहगार न होता तो भला क्या होता !
चश्मे-नरगिस उठा के यूँ झुका लिया उसने
हाय इज़हार न होता, तो भला क्या होता !
किसी की आँख में सावन बसा के, भूल गए
ये इन्तजार न होता तो भला क्या होता !
हर तरफ जिक्र है तेरी निगाहे-खंजर का,
जिगर के पार न होता, तो भला क्या होता !
आपकी आंख के ये मयकदे कहाँ जाते ?
मैं जो मयख्वार न होता, तो भला क्या होता !
जिधर भी देखिये रुसवाइयों का रोना है
मैं खबरदार न होता तो भला क्या होता !
मैंने भी चाँद को छूने कि इज़ाज़त माँगी
आज इंकार न होता, तो भला क्या होता !
ख़्वाब 'आनंद' ने देखा तो वफ़ा का देखा
ख़्वाब बेकार न होता तो भला क्या होता !
- आनंद