गाढ़े वक़्त के लिए बचाए गए धन की तरह
वह खर्च करती है
एक एक शब्द ;
न कम न ज्यादा,
और मुझे ....
उतने से ही चलानी होती है
अपने प्रेम की गृहस्थी,
महीने के उन दिनों में भी
जब वह नहीं खर्चती एक भी शब्द ...!
- आनंद
वह खर्च करती है
एक एक शब्द ;
न कम न ज्यादा,
और मुझे ....
उतने से ही चलानी होती है
अपने प्रेम की गृहस्थी,
महीने के उन दिनों में भी
जब वह नहीं खर्चती एक भी शब्द ...!
- आनंद