ऐसा नहीं है की सावन का झूला केवल लड़कियों को ही आकर्षित करता हो ... मुझे ठीक से याद है मेरा पहला झूला अन्दर वाली कोठरी के दरवाजे पर सांकल चढ़ाने वाली कुण्डी में पड़ा था ...बैठने की जगह पर आधी आधी तकिया दोनों तरफ लटकाई गयी थी अगले एक दो सालों में वो घर की धन्नियों से होता हुआ मुख्यद्वार तक पहुंचा और बैठने के लिये तकिया का स्थान पेढई (पाटा जिस पर बैठकर खाना खाया जाता था) ने ले लिया था ... फिर लोहारन के दरवाजे वाली नीम में पड़ने वाला पटरा ... किसकी पेंगे कितनी दूर तक जाती हैं, कौन नीम की पत्ती छूकर आता है.... झूला रुकते ही उसपर चढ़ने की मारामारी... सावन के अंतिम दिनों में तो बाकायदा नंबर लगता था ..........कितने प्रकार के गीत गए जाते थे जब महिलाओं का समय झूलने का रहता था तब, अपनी छत से ही नीम की पत्तियों का लहरा-लहरा के नाचना देखकर समझ लेते थे की झूला चल रहा है ..... कभी कभी झूले की रस्सी या झूला टूट भी जाता था ...ऐसे में जिनके हाथ में रस्सा होता था वही बचते थे बाकी सारे बदाबद गिरते भी थे ... जब गाँव से कस्बे में रहने लगा ... तो भी झूला नियमित पड़ता रहा मोहल्ले में ... बस यहीं दिल्ली में आकर ही सब छूट गया मगर छूटकर भी सारा कुछ जीवित है अन्दर ... बस आंख सी भर आती है कभी कभी। पार्क के झूले मुझे आकर्षित नहीं करते वो मुझे शहरी जीवन के प्रोटोकॉल जैसे लगते हैं।
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020
फ़ुर्सत नहीं मिली
गीत कोई गाने की फ़ुर्सत नही मिली
मन को बहलाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
मन को बहलाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
हसरत से हर रंग ख़्वाब का देखा है
रंग में रंग जाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
रंग में रंग जाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
बहुत दूर थी मंज़िल सर पर बोझा था
ज्यादा सुस्ताने की फ़ुर्सत नहीं मिली
ज्यादा सुस्ताने की फ़ुर्सत नहीं मिली
दुनिया को क्या मतलब समझे दर्द मेरा
मुझको समझाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
मुझको समझाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
कुछ अशआर मुहब्बत के थोड़ी नज़्में
शायर बन जाने की फुर्सत नहीं मिली
शायर बन जाने की फुर्सत नहीं मिली
मरहम की उम्मीद बँधाकर चोट मिली
चोटें सहलाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
चोटें सहलाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
घुटी हुई चीख़ों पर किसका ध्यान गया
ज्यादा चिल्लाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
ज्यादा चिल्लाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
दिल में कुछ तस्वीरें हैं कुछ किस्से हैं
जिनको दफ़नाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
जिनको दफ़नाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
नाम मिला 'आनंद', मगर आनंद कहाँ
ख़ुद से मिल पाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
ख़ुद से मिल पाने की फ़ुर्सत नहीं मिली
सदस्यता लें
संदेश (Atom)