मंगलवार, 29 नवंबर 2011

आ जिंदगी तू आज मेरा कर हिसाब कर ..



आ जिंदगी तू आज मेरा कर हिसाब कर
या हर जबाब दे मुझे  या लाजबाब कर 

मैं  इश्क  करूंगा  हज़ार  बार करूंगा
तू जितना कर सके मेरा खाना खराब कर

या छीन  ले नज़र कि कोई ख्वाब न पालूं
या एक काम कर कि मेरा सच ये ख्वाब कर

या मयकशी से मेरा कोई वास्ता न रख
या ऐसा नशा दे कि मुझे ही शराब कर 

जा चाँद से कह दे कि मेरी छत से न गुजरे
या फिर उसे मेरी नज़र का माहताब कर

क्या जख्म था ये चाक जिगर कैसे बच गया  
कर वक़्त की कटार पर तू और आब कर

खारों पे ही खिला किये है गुल, ये सच है तो
'आनंद' के ग़मों को ही तू अब  गुलाब कर  |

-आनंद द्विवेदी २९-११-२०११

सोमवार, 28 नवंबर 2011

इतना काफी है एक उम्र बिताने के लिए



दौर-ए-गर्दिश में मुझे राह दिखाने के लिए
शुक्रिया आपका हर साथ निभाने के लिए

जिंदगी लौट के आया हूँ अंजुमन में तेरे
अब किसी गैर के कूचे में न जाने के लिए

बेरहम वक़्त से उम्मीद भला क्या करना
खुद ही जलना है यहाँ शम्मा जलाने के लिए

कसमे वादे, हसीन ख्वाब और रंज-ओ-ग़म
छोड़ आया हूँ मैं, ये काम जमाने के लिए

एक बेनाम सा अहसास और एक कसक
इतना काफी है एक  उम्र बिताने के लिए

थोड़े यादों के फूल थे,  जो बचा रक्खे थे
ये भी ले जाता हूँ मंदिर में चढ़ाने के लिये

साथ  'आनंद' का  अब  कौन भला चाहेगा
हाथ में कुछ नहीं दुनिया को दिखाने के लिए

-आनंद द्विवेदी २७/११/२०११

शनिवार, 26 नवंबर 2011

हे राधा माधव हे कुञ्जबिहारी !



हे वृषभान नंदिनी !
लोग कहते हैं
आप और वो
एक ही हैं
एक दूसरे में समाये हुए
अपृथक
ऐसा है तो
आप को तो सब पता ही होगा न
मुझ पर करुणा कर माँ
एक बार ...बस एक बार
बोल उनको
निहार लें उसी बांकी चितवन से
जिससे नज़रें मिलने के बाद
और सब कुछ
भूल जाता है फिर !



और माधव !
तुम
शरणागत को
कैसे डील करते हो यार  ?
"सर्व धर्मान परित्यज्य
मामेकं शरणं ब्रज "
बस बातें लेलो 'तेरह सौ की'
छुड़ाओ न सब ...
मेरे बस का होता तो
क्यों चिरौरी करता
बार बार तुमसे ...

वैसे एक बात बोलूं
तुम्हारी आँखों में न
काजल बहुत जमता है
मैं तो
जब भी देखता हूँ न
सेंटी हो जाता हूँ  !!  :) :)

२६/११/२०११

गुरुवार, 24 नवंबर 2011

रंग दे ..छलिया !

अब ... जब तक हमारे बीच से शब्द एकदम ख़तम नहीं हो जाते..... ये "तू तू मैं मैं" तो चलती ही रहेगी यही सोंच कर आज से इस सीरीज की शुरुआत कर रहा हूँ ....केवल अपने लिए है यह ..अगर इस जन्म में पा लिया उन्हें तो कोई और पढ़ेगा ये मीठी यादें ..और अभी कई और जन्म लेने पड़े तो मैं फिर लौट कर आऊंगा और पढूंगा इन सब कवितों को एक बार फिर .......

रंग दे ..छलिया !

जैसा
तेरा नाम है न
वैसा ही
तेरा रंग !
और जब तू पीला-पीला
पीताम्बर पहनता है ना
बाई गाड
दूर से ही चमकता है |
यार तुझे भी ना
जरा भी ड्रेस सेन्स  नहीं है ...
ऊपर से ये
'बरसाने वाली'...
ध्यान ही नहीं रखती
किसी बात का !!

सर्दियाँ आ गयी हैं
अब तू
थोडा टाइम दे
तो
सीख लूं मैं
स्वेटर बुनना
अपनी पसंद के सारे रंग
बुन दूं मैं
तेरे लिए
तू पहनेगा ना ..
मेरा बुना हुआ झगोला ..?

अरे सुन !
तुझे वो गाना आता है क्या ..
'रंगरेज़ा.. .रंगरेज़ा'  वाला
बजा रे... बजा ना एक बार
देखूं  बांसुरी पर ..
कैसा लगता है
रंगरेज़ा रंग मेरा तन मेरा मन 
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन ......

रंग दे छलिया
क्यों तड़पाता है अब  !!

२४-११-२०११

बुधवार, 23 नवंबर 2011

मैं मोहब्बत का चलन क्यों भूलूँ


तेरे मदहोश नयन क्यों भूलूँ
तेरा चंदन सा बदन क्यों भूलूँ

तू मुझे भूल जा तेरी फितरत
मैं तुझे मेरे सनम क्यों भूलूँ

जिस्म  से रूह तक उतर आई
तेरे होंठों की तपन क्यों भूलूँ

आज खारों पे शब कटी लेकिन
कल के फूलों की छुवन क्यों भूलूँ

तुझसे नाहक वफ़ा की आस करूँ
मैं मोहब्बत का चलन क्यों भूलूँ

बन के खुशबू तू बस गया दिल में
अपने अन्दर का चमन क्यों भूलूँ

कितनी शिद्दत से मिला था मुझसे
मैं वो रूहों का मिलन क्यों भूलूँ

ख़ाक होना है मुकद्दर मेरा
तूने बक्शी है जलन क्यों भूलूँ

आनंद द्विवेदी २०-११-२०११

सोमवार, 21 नवंबर 2011

एक रूहानी शाम ... औलिया के दरबार में !

कल २०-११-२०११ रविवार की शाम 
हज़रत निजामुद्दीन औलिया कि दरगाह पर अपने औलिया के साथ बीती एक शाम ..... कभी न भुलाने वाला अनुभव ..पिछले ६ महीने से जाने की सोंच रहा था .... भला हो राकस्टार फिल्म का...जिसने ये आग एकदम से भड़का दी मेरे अन्दर ..वैसे भी राकस्टार के नायक जार्डन की आत्मा मेरे अन्दर घुस गयी है जब से मैंने उसे देखा है ....जैसे किसी ने मेरे प्रेम को सेल्युलाइड पर उतार दिया हो ....
खैर अपरान्ह ३.३० पर मैं उस गली  के मुहाने पर था जहाँ औलिया का दरबार है,  बाइक और हेलमेट को गली के मुहाने पर ही एक माता जी के सुपुर्द करके मैं आगे बढा ...अन्दर जाकर दरगाह से काफी पहले ही एक जगह कदम ठिठक गये देखा तो मिर्ज़ा ग़ालिब की मज़ार का दरवाजा था बाएं हाथ पर ! मुझे ठिठकता देख एक एक बन्दे ने पुकारा आइये साहब जूते यहीं उतर दीजिये ...कोई पैसा नही पड़ेगा ...मैंने जूते वहीँ उतारे ...उसने पूछा पहली बार आये हो मैंने कहाँ हाँ ..उसने तफसील से समझाया कैसे जाना है क्या-क्या करना है कैसे चादरें चढ़ानी हैं (चादरें शब्द इस लिए की वहां अन्दर जाकर मुख्य अहाते में दो मजारें हैं एक अमीर खुसरो साहब की और दूसरी को बड़े दरबार के नाम से जाना  जाता है वो औलिया हुजुर की है )! नियाज़ (चादर और फूल बेचने वाले का नाम जो बाद में पता चला लौटकर ) ने पूछा की पूरी मज़ार की चादर चढ़ानी है या छोटी ..मैंने कहा नही पूरी मज़ार की ...और मैं तब तक शायद खुद को भूल चुका था ... मेरा चेहरा भावों में डूबा हुआ था मेरी आँखों से...बेसबब पानी बह रहा था |  पैसे का मोलभाव करने का मेरा मन जरा भी नही था ...नियाज़ ने मुझसे पुछा तो मैंने कह तो तुम्हें ठीक लगे वो दे दो , उसने दो चादरें निकाली..और इत्र की दो शीशियाँ निकल कर बोला की आप यहीं से इन पर इत्र  डाल लो वहां भीड़ में शायद आपको इतना समय न मिले हाँ गुलाब जल आपको मज़ार पर ही छिड़कना है इसलिए  इसको लेकर जाओ आप...खैर हम नियाज़ भाई का शुक्रिया अदा करके आगे बढे तो उसने मुझे रोक कर कहा .... भाई आप जो भी हैं जहाँ से भी आये हैं ...पर मेरा मन करता है की मैं सच्चे मन से आपके लिए दुआ करूं ..जाइये आपकी मुराद जरूर पूरी होगी ...अब मैं उसको कैसे कहता की मेरी मुराद वो ही  हैं जिनका मुरादी बनके मैं आया हूँ   !
अन्दर अमीर खुसरो साहब की मजार पर चादर चढ़ा  कर हम बड़े दरबार की ओर बढे ... मेरे सामने थे  मेरे औलिया और उनके सामने था मैं और मेरी रूह !




कहाँ होश था खुद का मुझे ..चादर चढ़ाई  इबादत किया चूम लिया और बाहर आगया...... शायद किसी ने मुझे सहारा  देकर बाहर निकाला था ....! बाहर कौव्वाली का दौर चल रहा था कौव्वाल कमाल साहब (नाम बाद में पता चला ) ने एक कौव्वाली शुरू की मैं उनकी बगल में बैठ गया था ..लगा की वो कौवाली नही मेरी आवाज मेरी गुज़ारिश मेरा दर्द गा रहे हैं औलिया  के सामने ...
पहला शेर उन्होंने गाया ....
दिल मैंने अपने यार को नजराना कर दिया
उस यार की अदाओं ने दीवाना कर दिया |
...मेरी तालियाँ शुरू हो चुकी थी आँख बंद थी ...मैं झूम रहा था .एक अलाप छोटा सा और फिर अगली  बात ...
दिन रात पी रहा हूँ तेरी नज़रों के जाम से
साक़ी ने मेरे नाम ये मैखाना कर दिया ...
.....वाह ! सच में मुक्त कर दिया मुझे उसने सारी कायनात करके मेरे नाम.... उसे शायद पता था की मेरी प्यास एक दो जाम से जाने वाली नही है ....कमाल साहब ने कलाम को आगे बढाया ...
मैं जल रहा हूँ , उसका मुझे कोई ग़म नही
तू शम्मा बन गया मुझे परवाना कर दिया
.... इस बार मेरे मुस्कराने की बारी थी ..लगा जैसे कोई मुझसे कुछ कह रहा हो या कुछ कहना चाह रहा हो .... मैं होठों ही होठों में बुदबुदाया जो तेरी रज़ा !...आगे का शेर
गर मौत भी मांगी तो मुझे मौत न आयी
गर जिंदगानी मांगी तो बहाना कर दिया 
..... हंस पड़ा मैं उसके खेल को उसके इशारे को सोंचकर .... मुझे कह दिया था उन्होंने जो कहना था ...| और फिर अंतिम शेर ...
लुत्फो करम  से  ऐसे  नवाजा हुजूर ने
हुश्न-ओ-लिबास तक मुझे शाहाना कर दिया
...हाँ सच ही तो है ...ये नियामत वो सब पर कहाँ बरसाते हैं की जिस से लिबास (जिस्म) से लेकर हुश्न (रूह) तक शाही हो जाए ...ये दौलत तो वो किसी  किसी को बक्सते हैं |
अजान का समय हो गाया था कौवाल साहब ने भी हारमोनियम बंद  ही कर दी जबकि मैं अभी भी प्यासा था ... ..जब मैंने उनसे गुजारिश की कि मुझे ये कलाम लिखना है, ... याद हो गया है मगर कहीं कहीं भूल रहा हूँ तो वो जरा गुस्से से बोले ...ये मेरे महबूब का कलाम है  ये किसी और  के लिए नही है ..तो मैंने कहा कि वो मेरा भी महबूब है  मेरी इस बात में नजाने मेरे चेहरे पर क्या देखा उन्होंने कि बोल चल इधर आ और अलग ले जाकर उन्होंने मुझे इसे लिखवाया फिर |



चौखट चूम कर औलिया की मैं  बाहर आगया   फकीरों को खाना खिला कर ..एक बार फिर नियाज़ भाई के पास ..नियाज़ भाई मुझे फिर ग़ालिब कि मज़ार दिखाने ले गये( वो वाकया फिर कभी ) ...हम दोनों ने एक चाय के दो हिस्से कर के पिए ...मैंने नियाज़ भाई को  गले लगाया और उनसे विदा मांगी ..चलते चलते उन्होंने कहा ...कि साहब इस आने वाले वृहस्पतिवार के बाद जो अगला वृहस्पतिवार है ...आप जरूर आइयेगा तब नौचंदी  मेला भी शुरू हो जाएगा तब और दिन पहला मुहर्रम भी है मैं आपको लेकर साथ चलूँगा अन्दर वहां मैं सबसे मिलवाऊंगा आपको ..आप जैसा आदमी कभी कभार ही आता है यहाँ  मैं बहुत खुश हूँ आपसे मिलकर ....
रास्ते भर मैं सोंचता रहा मुझ जैसा आदमी ... किस काम  का होता है .....या मेरे औलिया सुकून बक्स मेरी रूह को !!

गुरुवार, 17 नवंबर 2011

मैं प्रस्तुत हूँ !



एक दिन
जब मैं आसमान पर
चाँद को
चूम रहा था |
एक जन्मजात चोर
मेरे सारे सपने
चुरा रहा था
यहाँ
धरती पर |
वो सपने
जो किसी और के
काम के नहीं हैं
थोड़ी देर खेलेगा वो
उनसे
और फिर फेंक देगा
तोड़ मरोड़  कर |

अब सोंचता हूँ
कुछ तो वजह होगी ही
जब  तूने
इस नायाब दर्द के लिए
मुझे चुना है |
तो फिर कर इन्तेहाँ
सितम की अपने
क्योंकि जानता हूँ मैं
यह तो
आगाज़ है अभी |

अय 'छलिया' !
मेरे पास
और कुछ था ही नहीं
सो मैंने भी
तुझे दांव पर लगा दिया
अब
इस खेल में
हारेगा भी तू
और जीतेगा भी तू ही
आ जा ....
मैं प्रस्तुत हूँ !!

- आनंद द्विवेदी १७/११/२०११

रविवार, 13 नवंबर 2011

मेरा पथ सुंदर करने को ..



मेरा पथ सुंदर करने को
कितने कष्ट उठाये तुमने
मेरे मन का तम हरने को
कितने दीप जलाये तुमने

तुमसा प्रेम निभाने वाला
इस धरती पर कौन मिलेगा
तुम सा सुंदर पुष्प दूसरा
अब उपवन में कहाँ खिलेगा
जब खुशबू का ज्ञान नहीं था
तब भी पल महकाए तुमने ,
मेरे मन का तम हरने को, कितने दीप जलाये तुमने |

'मैं हूँ' 'मेरा है' जब तक था
तब तक तुमको समझ न पाया
फिर भी कदम कदम पर हमदम 
तुमने सच  का बोध कराया ,
गीता के श्लोक हो गए
जो जो गीत सुनाये तुमने |
मेरे मन का तम हरने को , कितने दीप जलाये तुमने |

तेरी राहों में ये जीवन
अपने आप समर्पित प्रियतम
अंतर में अद्वैत प्रकाशित
अब तो न मैं हूँ और न तुम
प्रेम शांति और अहोभाव के
मुझमे बीज जगाये  तुमने |
मेरा पथ सुंदर करने को, कितने कष्ट उठाये तुमने |
मेरे मन का तम हरने को, कितने दीप जलाये तुमने ||

 - आनंद द्विवेदी - १३/११/२०११.

सोमवार, 7 नवंबर 2011

तेरे बाद ......



एक और पल

तुम कहते थे ना
जी लो
इन पलों को
ये चले गए तो
लौटकर नहीं आयेंगे....
अहं में डूबा हुआ
मैं
नहीं समझा पाया
तब
तुम्हारी बात |
सुनो !
क्या तुम्हारे पास
एक और पल है ?
वैसा ही !

कुछ भी नही है

कल तक
मेरे पास
समय नही था
किसी काम के लिए
आज
मेरे पास
कोई काम नही है
करने को |
बस एक
तू ही तो नही है
मगर
ऐसा क्यों लगता है कि
कुछ भी नही है
दुनिया में
मेरे लिए
अब !!

आनंद द्विवेदी ०७/११/२०११

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

हर सांस तेरा नाम लिये जा रहा हूँ मैं




हर सांस तेरा नाम लिए जा रहा हूँ मैं
सारे हसींन ख्वाब जिए जा रहा हूँ मैं !!


तू मुझको संभाले ना संभाले तेरी मर्ज़ी ,
इतना तो होश है की पिए जा रहा हूँ मैं !

मूरत पे हक़ किसी का, पर 'श्याम' तो मेरा,
कुछ इस तरह से प्यार किये जा रहा हूँ मैं !

कातिल ने इस दफा भी मेरी जान बक्स दी ,
अब इस अदा पे जान दिए जा रहा हूँ मैं !


मैं जाऊं जहाँ भी, वो जगह तेरा दर लगे ,
इतना तो तुझे साथ लिए जा रहा हूँ मैं !

दिल में तेरे रहूँ ,भला इसकी भी फिक्र क्या
'आनंद' तेरे नाम किये जा रहा हूँ मैं   !



आनंद द्विवेदी -  ०१/११/२०११