मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

अच्छे लोग ...


अच्छे लोग
अच्छे से करते हैं
बुरा भी

और रहते हैं हमेशा अच्छे,  
अच्छे लोग
हमेशा जागरूक रहते हैं ,

बुरे लोग
कर नहीं सकते
अच्छा,
समझ नहीं सकते
अच्छा-बुरा !

मिल जाते है 
अच्छे लोगों को
अक्सर 
दुःख स्वप्न की तरह

अच्छे लोग
चाहते हैं 
बुरे लोग और बुराई से मुक्त दुनिया ,

और बुरे लोग...
वे चाहते हैं
अच्छे लोगों जैसा बनना  !

-            - आनंद