रविवार, 30 अक्टूबर 2011

नि:सीम..



तोड़ कर 
दुनिया भर की 
सीमाओं को ,
सही गलत के 
विश्लेषण से परे ,
घटित हुआ था 
हमारा प्रेम ..
जिया है 
हर पल जिसे 
होते हुए हमने 
किसी मंदिर में ..
फिर
एक दिन अचानक....

क्यों बांधना चाहा था मैंने,
तुमको ,
सीमाओं में !
क्यूँ सोच न पाया मैं 
कि 
नहीं है प्रेम 
मंदिर की 
सीमाओं तक ही !!!

सुन ..!
ओ मेरे
प्रेम गगन के पंछी,
ले  कर
मेरी साँसों से
अपने प्यार के
संदल की खुशबू ,
दे विस्तार 
अपनी  
सहज ,
स्वाभाविक 
उड़ान को...
हो जाये सुरभित
जिससे
ये धरती
क्या ,
आकाश भी !!

आनंद द्विवेदी २५/१०/२०११