मेरे जिस्मो जान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
हैं दिले-नादान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
टूटते इन्सान को ये तोड़ देतीं और भी
प्यार के परवान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
एक खंजर की तरह अहसास में चुभती रहें,
मेरे गिरहेबान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
झनझनाकर टूटता हूँ कांच की मानिंद मैं,
मुस्कराती शान से, लिपटी हुई तन्हाईयाँ
मुझमे इन तन्हाइयों में फर्क है बारीक सा,
मेरी हर पहचान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
आज कल 'आनंद' है, तन्हाइयों के देश में,
यहाँ हर इंसान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
हैं दिले-नादान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
टूटते इन्सान को ये तोड़ देतीं और भी
प्यार के परवान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
एक खंजर की तरह अहसास में चुभती रहें,
मेरे गिरहेबान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
झनझनाकर टूटता हूँ कांच की मानिंद मैं,
मुस्कराती शान से, लिपटी हुई तन्हाईयाँ
मुझमे इन तन्हाइयों में फर्क है बारीक सा,
मेरी हर पहचान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ
आज कल 'आनंद' है, तन्हाइयों के देश में,
यहाँ हर इंसान से लिपटी हुई तन्हाईयाँ