किसी गरीब की आँखों में झांक कर देखो !
________________
कभी बड़ी कभी छोटी, दिखायी देती है ,
ग़ज़ल भी, नोची खसोटी दिखायी देती है |
यह जिंदगी जो हर तरह, खरी थी सौ पैसे,
वक़्त की मार से , खोटी दिखायी देती है |
जब से उनकी दुकान चल गयी, मक्कारी की,
'फलक' पे उनकी लंगोटी दिखयी देती है |
हमारी जिंदगी के हाल न पूछो यारों ,
किसी कंगाल की बेटी दिखयी देती है |
किसी गरीब की आँखों में झांक कर देखो,
'हीर' 'राँझा' नहीं 'रोटी' दिखायी देती है |
________________
कभी बड़ी कभी छोटी, दिखायी देती है ,
ग़ज़ल भी, नोची खसोटी दिखायी देती है |
यह जिंदगी जो हर तरह, खरी थी सौ पैसे,
वक़्त की मार से , खोटी दिखायी देती है |
जब से उनकी दुकान चल गयी, मक्कारी की,
'फलक' पे उनकी लंगोटी दिखयी देती है |
हमारी जिंदगी के हाल न पूछो यारों ,
किसी कंगाल की बेटी दिखयी देती है |
किसी गरीब की आँखों में झांक कर देखो,
'हीर' 'राँझा' नहीं 'रोटी' दिखायी देती है |