उम्र भर इम्तिहान मत लेना
बेवजह कोई जान मत लेना
जिसको दो पल न दे सको अपने
जिसको दो पल न दे सको अपने
उसका सारा जहान मत लेना
काट दो पंख कोई बात नहीं
हाँ मगर आसमान मत लेना
होश में आ गया है वो फिर से
हाँ मगर आसमान मत लेना
होश में आ गया है वो फिर से
उसका कोई बयान मत लेना
जिसकी आँखों में बेहयाई हो
उससे कोई ज़ुबान मत लेना
सारे 'आनंद' से मिलेंगे यहाँ
इस शहर में मकान मत लेना
इस शहर में मकान मत लेना
-आनंद