ग़रीब
वह होता है
जो ... देता है
रोजगार
योजना बनाने वालों को,
चलाता है
अफ़सर से लेकर चपरासी तक
तनख्वाह से लेकर कमीशन तक
एक पूरी व्यवस्था ,
उद्योगपतियों के चेहरों को देता है मुस्कान
नेताओं को देता है
उनका हिस्सा
संसद को देता है
एक वजह
राजनीति को ... नारे
और
विदेशी बैंकों को धन
ग़रीब
कितना जरूरी है
देश की मुख्यधारा के लिए !
-आनंद
वह होता है
जो ... देता है
रोजगार
योजना बनाने वालों को,
चलाता है
अफ़सर से लेकर चपरासी तक
तनख्वाह से लेकर कमीशन तक
एक पूरी व्यवस्था ,
उद्योगपतियों के चेहरों को देता है मुस्कान
नेताओं को देता है
उनका हिस्सा
संसद को देता है
एक वजह
राजनीति को ... नारे
और
विदेशी बैंकों को धन
ग़रीब
कितना जरूरी है
देश की मुख्यधारा के लिए !
-आनंद