हमें ये ग़म नहीं है और कुछ है
वही हमदम नहीं है और कुछ है
चिताएँ देह की ठंढी हुईं पर
जलन मद्धम नहीं है और कुछ है
दुखों की कब्रगाहें कह रही हैं
समय मरहम नहीं है और कुछ है
पखेरू फड़फड़ाकर लौट आया
कफ़स बेदम नहीं है और कुछ है
नफ़रतें बस मोहब्बत की जिदें हैं
मरासिम कम नहीं है और कुछ है
महक़ते गेसुओं की गुनगुनाहट
महज़ सरगम नहीं है और कुछ है
भला आनंद को कैसी विकलता
ये रंज़ोंग़म नहीं है और कुछ है ।
© आनंद