गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

आज तक नही मिला है मुझे.....



आप सा यार आज तक नही मिला है मुझे,
आपका प्यार आज तक नही मिला है मुझे!

आपको चाँद सितारों पे ढूंढ  आया हूँ,
दरो- दीवार आज तक नही मिला है मुझे!

बेवफाई के बाद भी, जो मुस्कराया हो,
वो अदाकार आजतक नही मिला है मुझे!

भूख के बावजूद, जो ग़ज़ल सुनाता हो,
ऐसा फ़नकार आजतक नही मिला है मुझे!

वक़्त मिलता तो, तेरा वक़्त बदल देता मैं,
वक़्त तू यार आज तक नही मिला है मुझे!

जब मिलेगा यही 'आनंद' मिलेगा  तुमको ,
ये  ऐतबार आजतक नही मिला है मुझे !!

          --आनंद द्विवेदी ०३/०२/२०११

मेरे गीत !





 मेरे गीत दर्द की निशानी हैं,
मेरे गीत प्यार की रवानी हैं,
मेरे गीत अनकही कहानी हैं,
मेरे गीत मेरी जिंदगानी हैं !
               मेरे गीत मेरे कितने पास हैं,
               किन्तु जाने क्यों जरा उदास हैं,
               मेरे दिल ने मेरा साथ छोड़ दिया,
               मेरे गीत अब भी मेरे साथ हैं,
मेरे गीत आपकी जुबानी हैं,
मेरे गीत सिन्धु की मथानी हैं!

               मेरे गीत पंखुड़ी प्रसून की,
               मेरे गीत वादियाँ, सुकून की,
               सुख के मंद झोंके मेरे गीत हैं,
               मेरे गीत आंधियाँ जूनून की ,
मेरे गीत सब्र की कहानी हैं,
मेरे गीत 'चश्मनम' का पानी हैं !.

                मेरे गीत गूंजते प्रभात में,
                खिलखिलाहटों में आर्तनाद में,
                मेरे गीत हमसफ़र हैं दर्द के,
                साथ रहें हर्ष में, विषाद में,
मेरे गीत चांदनी सुहानी हैं,
मेरे गीत आज पानी-पानी हैं!

               मेरे गीत गुनगुनाइए जनाब,
               मेरे साथ-साथ गाइये जनाब,
               आपको नशा जरूर आएगा,
               मेरे गीतों में घुली हुई शराब,
मेरे गीत गर्दिशे जवानी हैं,
मेरे गीत ग़म की राजधानी हैं !
मेरे गीत अनकही कहानी हैं,
मेरे गीत मेरी जिंदगानी हैं !!

     --आनन्द द्विवेदी ०३/०२/२०११