क्या खूब रिश्ता है पति और पत्नी का
केवल...
नर और नारी का नहीं
केवल....
गाड़ी के दो पहियों का भी नहीं
केवल.... दो मित्रों
अथवा अमित्रों (शत्रुओं नहीं कहूँगा) का भी नहीं,
फिर ??????
ये है
एक व्यक्ति के रूप में हमारी पूर्णता का रिश्ता!!
हमारी स्वच्छान्दाताओं पर अंकुश लगती
'वो' बहुत बुरी है,
कड़ाके की सर्दी में सुबह-सुबह आलू के गर्मागर्म परांठे बनाती हुई,
टूट गए बटन को गिरने से पहले ही टांकती हुई ,
खुद की चाय ठंढी हो रही है इसकी परवाह न करती हुई...
'वो' बहुत अच्छी है,
आपको पता है 'वो' बुरी क्यूँ है ???
कमबख्त याचना नहीं अधिकार से जीने की इच्छा करती है...
प्रकृति का बनाया हुआ समानता का सहज अधिकार !
बस्स्स .यही है सारी बुराइयों की जड़ !
आपको पता है, 'वो' अच्छी क्यूँ है ???
उसने निजता को मार दिया है,
अपने लिए कभी नहीं सोंचा,
और अपने बच्चे, अपना परिवार अपना पति
यही है उसकी दुनिया, यही है उसकी खुशियाँ
जब शाम ढलती है न...
चाहे वो दिन की हो या जीवन की
तब हमें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है!
हम आश्वस्त रह सकते हैं....
अभी सदियों तक
'वो' 'अच्छी' ही रहेगी !!
शायद 'वो' हमेशा ही 'अच्छी' रहे
क्योंकि 'वो' अच्छी है !!
--आनंद द्विवेदी
३१/१२/२०१०
नारी ..वो भी पत्नी के रूप में.. की खूबियाँ एक गुप्ती की तरह होती है..जो वक़्त पड़ने पे सहारा बन सकती है ..और ज़रुरत पड़े तो रक्षा के लिए हथियार अगर इस गुण का भान है आनंद..जो तुमने बेहद आकर्षक तरीके से शब्दबद्ध किया है..तो पत्नी का मान हमेशा रखना..जीवन सहज ,सरल और निर्विघ्न रूप से गतिमान रहेगा ..भावों की खूबसूरती शब्दों में उतरी और शब्दों की जीवनमें ..बस यही दुआ है...
जवाब देंहटाएंjaisee bhi hai achchhi ya buri.........ye to aap jane...........:)
जवाब देंहटाएंhame to bas aaloo ke garm paranthe ki soundhi soundhi mahak aa rahi hai...........
kab aana hai, ye bata dena....!!
jaise hi tum theek ho jao mukesh mujhe phone karna main aakar khud hi le jaunga tumhen !!
जवाब देंहटाएंaur didi aapka ashirwad mere jeewan me falibhoot ho raha hai.
जवाब देंहटाएंस्त्री -पुरुष के संबंधो की पड़ताल करती कविता
जवाब देंहटाएंआनद भाई आपको बधाई