दर्द को मेहमानखाने से हटाकर रख दिया
फिर वहीँ हंसती हुई फ़ोटो मढ़ाकर रख दिया
रख दिया अलमारियों में बंद करके रतजगे
और टूटे ख्वाब के टुकड़े उठाकर रख दिया
आ गया था दिल किसी मगरूर क़दमों के तले
आदतन उसने जरा खेला मिटाकर रख दिया
कुछ तसव्वुर जिंदगी भर साथ रहने थे मगर
मैंने हर तस्वीर एल्बम में लगाकर रख दिया
जब कभी तारीकियाँ होंगी जला लेगा मुझे
रोशनी थी इसलिए शायद बुझाकर रख दिया
घूम आया हर गली 'आनंद' जिसके वास्ते
जिंदगी ने वो हसीं लम्हा छुपाकर रख दिया
_ आनंद
फिर वहीँ हंसती हुई फ़ोटो मढ़ाकर रख दिया
रख दिया अलमारियों में बंद करके रतजगे
और टूटे ख्वाब के टुकड़े उठाकर रख दिया
आ गया था दिल किसी मगरूर क़दमों के तले
आदतन उसने जरा खेला मिटाकर रख दिया
कुछ तसव्वुर जिंदगी भर साथ रहने थे मगर
मैंने हर तस्वीर एल्बम में लगाकर रख दिया
जब कभी तारीकियाँ होंगी जला लेगा मुझे
रोशनी थी इसलिए शायद बुझाकर रख दिया
घूम आया हर गली 'आनंद' जिसके वास्ते
जिंदगी ने वो हसीं लम्हा छुपाकर रख दिया
_ आनंद