मंगलवार, 30 नवंबर 2010

एक दिन

एक दिन...
चुपके से मेरे कान में
किसी ने यूँ ही कहा था
'तुम बहुत अच्छे हो' !!

वो मुलायम नरम सरगोशी
आज भी मुझको
बखूबी याद है
मैंने पाई है सजाये मौत जिससे
यही सरगोशी
तो वो जल्लाद है,

एक दिन
भटके मुशाफिर सी ख़ुशी
यकायक आई मेरी दालान में
उसी ने
यूँ ही  कहा था
तुम बहुत अच्छे हो !!

_आनंद द्विवेदी
३०-११-२०१० 

सोमवार, 29 नवंबर 2010

मैं ख़बरदार न होता तो भला क्या होता



आपसे प्यार न होता, तो भला क्या होता,
मैं गुनहगार न होता तो भला क्या होता !

चश्मे-नरगिस उठा के यूँ झुका लिया उसने
हाय  इज़हार न होता, तो भला क्या होता !

किसी की आँख  में सावन बसा के, भूल गए
ये इन्तजार  न होता तो भला क्या होता  !

हर तरफ जिक्र है  तेरी निगाहे-खंजर का,
जिगर के पार न होता, तो भला क्या होता !

आपकी आंख के ये  मयकदे  कहाँ  जाते  ?
मैं जो मयख्वार न होता, तो भला क्या होता !

जिधर भी देखिये रुसवाइयों का रोना  है
मैं खबरदार न होता तो भला क्या होता !

मैंने भी चाँद को छूने कि इज़ाज़त माँगी
आज  इंकार न होता, तो भला क्या होता !

ख़्वाब 'आनंद' ने देखा तो  वफ़ा का देखा
ख़्वाब बेकार न होता तो भला क्या होता !

- आनंद