शनिवार, 6 जून 2015

होना न होना

जब जब मैं यह देखता हूँ
जीवन में क्या क्या है मेरे पास
तुम्हारा नहीं होना
हमेशा साथ होता है

तुम्हारी इस तदबीर पर
बेसाख्ता मुस्कराता हूँ ,
मान लेता हूँ
कि तुम हो बाबा... आज भी
मुझमें सबसे ज्यादा !


- आनंद

शनिवार, 16 मई 2015

दामने-दर्द को चोटों से बचाते चलिए

दामन-ए-दर्द को चोटों से बचाते चलिए
और लग जाएँ, तो सीने से लगाते चलिए

वो अगर आपका होता तो आपका होता
गैर तो गैर हैं,  नुकसान बचाते चलिए

भूलना ख़ास नियामत ख़ुदा ने बक्सी है
ज़िंदगी  भूल-भुलैय्या है भुलाते चलिए

आजकल देवता होते नहीं गुनाहों के
हर गुनहगार को सूली पे चढ़ाते चलिए

ज़िंदगी वक़्त की मुख़बिर है, भली लाख बने
इसकी नज़रों से कई ख़्वाब छुपाते चलिए

पाप और पुण्य के झगड़े में सिफ़र हासिल है
अपने आनंद को पचड़े से बचाते चलिए

- आनंद





बुधवार, 29 अप्रैल 2015

मेरा साक़ी कहाँ

मेरा साक़ी कहाँ, शराब कहाँ
मेरे हिस्से का माहताब कहाँ

जो मिरी कब्र तक पहुँचने थे
हाथ वो कौन हैं, ग़ुलाब कहाँ

कोई उम्मीद क्यों नहीं ठहरी
भाग पलकों से गए ख़्वाब कहाँ

ज़िंदगी प्रश्न-पत्र  है गरचे
मैं कहाँ हूँ, मेरे जवाब कहाँ

सबपे अपनी लड़ाइयाँ भारी
ऐसे मंज़र में इंकलाब कहाँ

ये सभी शहसवार गिरने हैं
इनके पैरों तले रक़ाब कहाँ

वो मुझे देख कर न देखेगा
उसके जैसा मैं कामयाब कहाँ

इन दिनों गलतियाँ नहीं करता
अब वो 'आनंद' लाज़वाब कहाँ

- आनंद 

बुधवार, 22 अप्रैल 2015

"जेहि कर जेहि पर सत्य सनेहू"

अब ये 'सत्य सनेहू' मापने का कौन सा पैमाना अप्लाई किया जाए
हे युवा प्रेमियों !
इस शास्त्रीय झूठ को झूठा  क्यों नहीं साबित किया अभी तक आप लोगों ने
या तो इस सत्य सनेहू  की माप तौल को
कोई गैज़ेट  कोई एप्लीकेशन  ईज़ाद करो
या फिर डंके की चोट पर कह दो कि झूठ है यह बात
जितना ही सत्य सनेहू  होगा
उतना ही मिलने में संदेहू होगा !

नोट : हर बात कविता नहीं होती  तजुर्बों का भी जीवन में अहम् किरदार है

  

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

गोधूलि होने को हुई है...


हृदय तड़पा
वेदना के वेग से
ये हृदय तड़पा
अश्रु टपका
रेत में
फिर अश्रु टपका

थरथरायी लौ
हथेली ने बचाया
जल रही है,
लड़खड़ाई साँस
फिर संभली जतन से
चल रही है,

पेड़ से पत्ता गिरा
ये दृश्य है
अलगाव है
या मृत्यु है ...
बस समय जाने
फड़फड़ा कर डाल से
पंक्षी उड़ा...
संघर्ष है
या मुक्ति है ...
बस समय जाने

इस गहन एकान्त में
फिर जोर से
क्यों हृदय धड़का
हृदय तड़पा................

बादलों के मध्य
नारंगी दिवाकर
कर रहा है चित्रकारी
अस्त होगा,
मन परिक्रमा कर रहा है अनवरत
ब्रह्माण्ड की,
अब पस्त होगा

आ sss ...
आ चलें
गोधूलि होने को हुई है
लौट भी चल,
हर घड़ी हर मोड़ पर
आज भी
दुनिया नई है
ठहर दो पल

हाय ये चलना ठहरना
खेल है ऐसे
कि जैसे
काल का ...
बस  अंग फड़का

हृदय तड़पा
वेदना के वेग से
ये हृदय तड़पा
अश्रु टपका
रेत में
फिर अश्रु टपका

- आनंद