बुधवार, 19 जनवरी 2022

हारे ही क्यों

जो कुछ था सब हारे ही क्यों 
उसकी राह निहारे ही क्यों 

ठौर न कोई और मिला क्या
उसके गाँव दुआरे ही क्यों 

जब हिस्से का दो ग़ज तय था
ज्यादा पाँव पसारे ही क्यों 

मन के जख़्म कौन भर देगा
सबसे बदन उघारे ही क्यों 

जब नदिया जल भर बहती थी
बैठे रहे किनारे ही क्यों 

आई याद, दर्द होगा ही
कितना रहो बिसारे ही क्यों 

ओ 'आनंद' पूँछ तो उससे
यह सब साथ हमारे ही क्यों 

© आनंद