शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

चलते फिरते काम बिगाड़े बैठे हैं

चलते फिरते काम बिगाड़े बैठे हैं
हम तो दिल की बाजी हारे बैठे हैं

उसकी मर्ज़ी जैसा चाहे रक्खे वो
सर से सारा बोझ उतारे बैठे हैं

संकोची उम्मीदें मेरी, ले आयीं
उसके दर तक, मगर दुआरे बैठे हैं

मेरा पैमाना, साकी भर ही  देगा
इस हसरत में एक किनारे बैठे हैं

अब तो बदला सा लगता है मौसम भी
हम भी केंचुल आज उतारे बैठे हैं

सदियों की तन्हाई शायद  टूटेगी
अबतक सारे जख्म संभारे बैठे हैं

हम 'आनंद' नहीं हैं उसका धोखा हैं 
पहले ही किस्मत के मारे बैठे हैं

- आनंद