सोमवार, 6 अगस्त 2012

टूटे न ख्वाबों की लड़ी



मुझे तुम्हारी आहट सुनाई पड़ी थी
पर मैं नींद में था
मैंने सोंचा भी कि आये हो तो
ख़्वाब तक तो आओगे ही
और मैं निश्चिन्त था
पर तुम कम थोड़े हो,
बाहर से ही लौट गए न
चलो अच्छा हुआ
वर्ना तुम जान लेते कि
किसी की पलकों में आकार ठहरना
किसी का सपना बन जाना
कैसा लगता है
मैं दुखी हूँ तुम्हारे लिए
पर मैं खुश हूँ हमारे लिए

न तुम बदले
न मैं
और न नींद के पक्ष में खड़ी
ये दुनिया !
_______________________


मुझे नींद में चलने की आदत है 
कई बार मैं 
वहाँ चला जाता हूँ 
जहाँ मुझे नहीं जाना चाहिए 
और कई बार तो 
वहाँ तक ... जहाँ से 
लौटना नामुमकिन है ! 
____________________

मुंदी पलकों पर 
तुम्हारे होठों का एक एहतियात भरा खत... 
कुछ लिपियाँ 
बंद आँखों के लिए ही ईज़ाद की गयी हैं 

आँख खोलो तो 
सारे कमरे में हिना की खुशबू 
ख़्वाब और महक की यह जुगलबंदी ...? 

झूठे !
तुम अभी भी ख्वाबों में आते हो न !

__________________________

- आनंद  

३-६ अगस्त  २०१२ 

14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह..............
    बहुत सुन्दर....
    सच्ची..........न टूटे कभी,ख़्वाबों की लड़ी..

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. आँख खोलो तो
    सारे कमरे में हिना की खुशबू
    ख़्वाब और महक की यह जुगलबंदी.....

    हाँ....
    तुम आज भी ख्वाबों में आते हो...!!
    बहुत सुन्दर...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. नींद , ख्वाब , तुम , याद ...
    क्या बात !

    जवाब देंहटाएं
  4. कल 08/08/2012 को आपकी इस पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    '' भूल-भुलैया देखी है ''

    जवाब देंहटाएं
  5. मुंदी पलकों पर
    तुम्हारे होठों का एक एहतियात भरा खत...
    कुछ लिपियाँ
    बंद आँखों के लिए ही ईज़ाद की गयी हैं...

    वाह...! खूबसूरत...!!

    जवाब देंहटाएं
  6. शब्द-शब्द संवेदनाओं से भरा ....बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी ....

    जवाब देंहटाएं
  7. आँख खोलो तो
    सारे कमरे में हिना की खुशबू
    ख़्वाब और महक की यह जुगलबंदी ...?

    झूठे !
    तुम अभी भी ख्वाबों में आते हो न !

    अगर वो झूठ मूठ भी ख्याब में ना आए तो ....वो ख्याब भी अधूरा सा लगेगा ....

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ प्रेम के कुछ ... न जाने कौन से पर जाने पहचाने ... एहसास लिए ...
    बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  9. आप सभी मित्रों का हार्दिक आभार !

    जवाब देंहटाएं