मेरे जैसों को भले ग़म के तराने दे दे
दर्दमंदों को मगर ख़्वाब सुहाने दे दे
तू खुदा है भला तेरे लिये क्या मुश्किल है
जिन्दगी दी है तो जीने के बहाने दे दे
कुछ नहीं होने से बेहतर है एक ज़ख्म रहे
रतजगे दे दे, तसव्वुर के ज़माने दे दे
कितनी उम्मीद से इस अंज़ुमन में आये हैं
राहगीरों को जरा देर ठिकाने दे दे
हसरतें कितनी महज़ हसरतें ही रहती हैं
इस हकीकत की जगह चंद फ़साने दे दे
हौसलों आओ जरा इम्तेहान हो जाये
मुझको हर हाल में जीकर के दिखाने दे दे
माँगना जाँचना तौहीन है, 'आनंद' नहीं
तू नियामत न लुटा, दर्द पुराने दे दे !
- आनंद
दर्दमंदों को मगर ख़्वाब सुहाने दे दे
तू खुदा है भला तेरे लिये क्या मुश्किल है
जिन्दगी दी है तो जीने के बहाने दे दे
कुछ नहीं होने से बेहतर है एक ज़ख्म रहे
रतजगे दे दे, तसव्वुर के ज़माने दे दे
कितनी उम्मीद से इस अंज़ुमन में आये हैं
राहगीरों को जरा देर ठिकाने दे दे
हसरतें कितनी महज़ हसरतें ही रहती हैं
इस हकीकत की जगह चंद फ़साने दे दे
हौसलों आओ जरा इम्तेहान हो जाये
मुझको हर हाल में जीकर के दिखाने दे दे
माँगना जाँचना तौहीन है, 'आनंद' नहीं
तू नियामत न लुटा, दर्द पुराने दे दे !
- आनंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें