गली गली मंदिर मस्जिद हैं गली गली मैख़ाने हैं
फिर भी कितनी तन्हाई है फिर भी दिल वीराने हैं
तेरा शहर भला है हमको, रुसवाई तो मिलती है
मेरी नगरी की मत पूछो, अपने भी बेगाने हैं
दिल भी और ज़ख्म मांगे है हम भी खाली खाली हैं
आँसू, ख़ामोशी, बेचैनी, ये सब तो पहचाने हैं
फिर इक बार मिलें तो जानें दुनिया कितनी बदली है
वरना तेरे पत्थर दिल के किस्से ही तो गाने हैं
क्या होता है दिलवालों को क्या से क्या हो जाते हैं
क्यों दिल में आकर बसते हैं जब दुश्मन हो जाने हैं
यारों के अहसान बहुत हैं, इस छोटे से जीवन पर
कुछ का जीकर कुछ का मरकर, सारे कर्ज चुकाने हैं
- आनंद
फिर भी कितनी तन्हाई है फिर भी दिल वीराने हैं
तेरा शहर भला है हमको, रुसवाई तो मिलती है
मेरी नगरी की मत पूछो, अपने भी बेगाने हैं
दिल भी और ज़ख्म मांगे है हम भी खाली खाली हैं
आँसू, ख़ामोशी, बेचैनी, ये सब तो पहचाने हैं
फिर इक बार मिलें तो जानें दुनिया कितनी बदली है
वरना तेरे पत्थर दिल के किस्से ही तो गाने हैं
क्या होता है दिलवालों को क्या से क्या हो जाते हैं
क्यों दिल में आकर बसते हैं जब दुश्मन हो जाने हैं
यारों के अहसान बहुत हैं, इस छोटे से जीवन पर
कुछ का जीकर कुछ का मरकर, सारे कर्ज चुकाने हैं
- आनंद
बहुत अच्छी रचना
जवाब देंहटाएंबहुत खूब सर ....अद्भुत
जवाब देंहटाएंसरे क़र्ज़ चुकाने हैं ..
जवाब देंहटाएंमंगलकामनाएं आपको !
Samajh me nahee aata kin kin panktiyon kee tareef karun! Harek panktee lajawab hai!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती आभार ।
जवाब देंहटाएं'आंसू, ख़ामोशी, बेचैनी, ये सब तो पहचाने हैं'
जवाब देंहटाएंशब्दशः सत्य!