अच्छे
लोग
अच्छे
से करते हैं
बुरा
भी
और
रहते हैं हमेशा अच्छे,
अच्छे
लोग
हमेशा
जागरूक रहते हैं ,
बुरे
लोग
कर
नहीं सकते
अच्छा,
समझ
नहीं सकते
अच्छा-बुरा
!
मिल
जाते है
अच्छे लोगों को
अच्छे लोगों को
अक्सर
दुःख स्वप्न की तरह
दुःख स्वप्न की तरह
अच्छे
लोग
चाहते हैं
चाहते हैं
बुरे लोग और बुराई से मुक्त दुनिया ,
और
बुरे लोग...
वे चाहते
हैं
अच्छे
लोगों जैसा बनना !
- - आनंद
बड़ी विषम परिस्थिति है ...अच्छे बुरे की
जवाब देंहटाएंवहा वहा क्या बात है
जवाब देंहटाएंमेरी नई रचना
प्रेमविरह
एक स्वतंत्र स्त्री बनने मैं इतनी देर क्यूँ
superb.
जवाब देंहटाएंदुनिया बालों की हम पर जब से इनायत हो गयी
उस रोज से अपनी जख्म खाने की आदत हो गयी
शोहरत की बुलंदी में ,न खुद से हम हुए वाकिफ़
गुमनामी में अपनेपन की हिफाज़त हो गयी
ये जद्दोज़हद तो है ही.....
जवाब देंहटाएंधन्यवाद मित्रों !
जवाब देंहटाएं