शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

अपना कंप्यूटर !

अपना कम्पूटर जो है न
कभी इसके बारे में भी सोंचा है आपने  ?
यह महज़ विज्ञान नही
महज़ इन्जिनिअरिंग का कमाल भी नही है
इसे केवल मशीन कहकर इसका अपमान न करो
ये तो जीवंत  मित्र है  जी
मित्रता की कसौटी पर सौ पैसे खरा
आशा -निराशा का साथी
सुख - दुःख का साथी !

किसी ज़माने के आज्ञाकारी पुत्र से ज्यादा  आज्ञाकारी
आज के स्मार्ट बेटे से ज्यादा स्मार्ट ,
किसी ज़माने की आदर्श पत्नी से जयादा कहना मानने  वाला
और आज की स्मार्ट डार्लिंग से ज्यादा विश्वसनीय ,
इसका 'वायरस'
'हमारे वायरस' से जल्दी और सस्ते में दूर हो जाता है ,
अब साथी है तो कुछ न कुछ खर्च तो आएगा ही
पर मैंने कुल जमा जोड़ घटाव करके देख लिया है
मेरे इस मित्र का "ए म सी " का साल भर का खर्च
हमारे मेडिकल इंश्योरेंस की किस्त का आधा....और
श्रीमती जी को किसी खास मौके पर दिए जाने वाले
'सबसे सस्ते' गिफ्ट के खर्च के लगभग बराबर ही बैठता है,

तनहाइयों का साथी  और
महफ़िलों का सूत्रधार ,
स्मृतियाँ सहेजता है
मित्र बनाता है
रिश्ते बनाता है
रिश्ते निभाता है
किसी भी बात का बुरा नही मानता ,
हमसे कुछ भी तो नही चाहता बदले में,
क्या ऐसा कोई और है हमारे जीवन में
कम से कम मेरी जानकारी में तो नही !!

    --आनन्द द्विवेदी १४-०१-२०११

3 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे इस मित्र का "ए म सी " का साल भर का खर्च

    हमारे मेडिकल इंश्योरेंस की किस्त का आधा....और

    श्रीमती जी को किसी खास मौके पर दिए जाने वाले
    ...
    'सबसे सस्ते' गिफ्ट के खर्च के लगभग बराबर ही बैठता है,

    iss baat pe to hamne gaur hi nahi kiya.......:P

    ahobhagya hamare jo aisa mitra mila.............

    lekin agar bibi jee, isko sautan samajh le to kya karen prabhun...:D

    waise sahityak drishti se...bahut umda rachna bhaiya...!!
    apne yatharth ko bimb ke rup me prayog kar usko sabdo se sajana
    bahut badi kala hai bhaiya..................

    mere sir pe bhi haath rakh do...:)

    जवाब देंहटाएं
  2. कंक्रीट के जंगल में रहते रहते ,,हम सच में ही यांत्रिक हो चुके हैं....हाड मांस से बने..खुद को जीवित कहे जानेका दंभ भर कर मुगालते में रहने वाले हम जैसे लोगों के जीवन पे गहरा कटाक्ष है...सत्य के काफी निकट..एक करारा व्यंग और उसे बी ज्यादा करार...ा तमाचा आज की जीवन शैली पर.. व्यंग लेखन एक सुशिक्षित मस्तिष्क की देन होती है..जो किसी विसंगति या विडम्बना के उद्घाटन से ..पढने वाले को विचलित करने की प्रतिक्रिया है...जिसमें..तुम पूर्ण रूप से सक्षम रहे आनंद...यांत्रिक हुए मानव में लगते हुए जंग को और की पैड पे गतिमान हुए मस्तिष्क को...ओर मोनिटर पे उभरती हुई भावनाओं को .बहुत सुन्दर तरीके से शब्द बद्ध कियाहै....बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. ये मेरे जीवन में आपका प्रभाव है दीदी ..जो धीरे-धीरे मुखरित हो रहा है !मेरे अन्दर जो भी सुन्दर है वो सब आपकी ही प्रतिध्वनि है

    जवाब देंहटाएं