मैं कुछ लिखने के लिए कलम उठाता हूँ
फिर रख देता हूँ
ये सोचकर कि
शब्द मौन की हत्या है
मैं मृत्यु से भयभीत नहीं हूँ
डरता हूँ प्रेम के अनुवाद से
दर्द का एक ही मतलब है दर्द
उसकी व्याख्या करना छल है प्रेम से,
प्रेम का जिक्र करना
उस लाक्षागृह में आग लगा देना है
जिसमें धोखे से ठहराए गए हैं कुछ सपने
मैं आग से भयभीत नहीं हूँ
डरता हूँ सपनों की मासूमियत से
मेरा मौन लाक्षागृह की सुरंग है
शायद बच निकलें कुछ सपने
शब्दों की दहकती आग से
'भरोसा' सबसे बड़ा धोखेबाज शब्द है ।
- आंनद
कवि को जब शब्दों से भय लगता है तो सुंदर कविता का जन्म होता है..
जवाब देंहटाएं