जब तक इन घरों में उजाला नहीं होता
क्या मतलब है मेरे घर में हो रही जगमग का
मैं मान लेता यह बात कि सबका नसीब होता है उसके साथ
यदि
हमने ईमानदारी से इन्हें मौका दिया होता
प्रकृति से आयी निर्बाध रश्मियों को इन तक निर्बाध ही जाने दिया होता
हम मनुष्यों ने किया है मनुष्यों के खिलाफ षड़यंत्र
दोषी हैं हम इनके जीवन के अंधेरों के लिये
और चालाकी की हद तो यह है कि हम आज भी यह बात मानने को राजी नहीं ....
बुधुआ, कलुआ, रमुआ अभी भी महेसवा ..और न जाने कितने 'आ'
अभी बहुत दूर है वो दीपावली जिसे तुम उमंग से मनाओगे
शायद मैं तब तक नहीं रहूँगा
काश मैं उस दीपावली का हिस्सा होता
मैं एक बार तुम सबके साथ
छुरछुरिया जलाते हुए नाचना चाहता हूँ
मगर मेरी दिक्कत है कि मैं ढोंग नहीं कर सकता
और इसीलिये शंका में हूँ कि मेरे जीवन में
वैसी दीपावली
शायद ही आये !
- आनंद
दीप पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंमन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ
behtreen abhivaykti....happy diwali...
जवाब देंहटाएंtouching ...bahut sare agar magar ke beech bhi hame khush rahna hota hai...
जवाब देंहटाएंकविता की हर बात सच है ....पर ऐसा कभी होगा ..पता नहीं :(((
जवाब देंहटाएंदीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
काश ऐसी दीवाली आए... मंगलमय हो दीपों का त्यौहार... आपको व आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें......
जवाब देंहटाएंजन जागरूकता निहायत जरूरी है
जवाब देंहटाएंनही ला पाते यदि
भूखमरी, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी
में जीना इंसान की मजबूरी है
बरसों से जी रहे, इनकी छाँव में
पहले तो दीखता यदा कदा
पहुँच गया है अब गाँव गाँव में
स्वीकारें इस ब्लॉगर का सन्देश
जवाब देंहटाएंहरे माँ लक्ष्मी हर का क्लेश
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ...
Diwali ki anant shubhkamnaye...
जवाब देंहटाएंSadar.
आप सभी मित्रों का हार्दिक आभार और साथ आपको ही भी दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएं