शब्दों में धड़कन ले आओ
बातों में जीवन ले आओ
धरती पर आकाश न लाओ
जन तक गण का मन ले आओ
बच्चे फिर गुड़ियों से खेलें
जाकर उनसे 'गन' ले आओ
थोड़ा कम विकास लाओ पर
बच्चों में बचपन ले आओ
जंग असलहों में लग जाए
ग़ज़लों में वो फ़न ले आओ
शहर बसाने वालों उसमें
अम्मा का आँगन ले आओ
मत ढूंढो आनंद कहीं पर
केवल सच्चा मन ले आओ
- आनंद
बातों में जीवन ले आओ
धरती पर आकाश न लाओ
जन तक गण का मन ले आओ
बच्चे फिर गुड़ियों से खेलें
जाकर उनसे 'गन' ले आओ
थोड़ा कम विकास लाओ पर
बच्चों में बचपन ले आओ
जंग असलहों में लग जाए
ग़ज़लों में वो फ़न ले आओ
शहर बसाने वालों उसमें
अम्मा का आँगन ले आओ
मत ढूंढो आनंद कहीं पर
केवल सच्चा मन ले आओ
- आनंद
बहुत प्यारी सी बात..एक सच्चा मन हजार साधनों पर भारी है..
जवाब देंहटाएं