एक नाटक में
मुझे पति का किरदार मिला
तुम्हें पत्नी का
दोनों खरे नही उतरे
वैसे तुम
जब भी माँ का किरदार करती हो
गज़ब जान डाल देती हो
और पिता का रोल तो मैं भी ठीक ठाक निभा लेता हूँ
और पिता का रोल तो मैं भी ठीक ठाक निभा लेता हूँ
एक बार प्रेयसी का रोल करो ना
तुम्हें इस किरदार में देखना
मेरी गिनी चुनी अधूरी इच्छाओं में से एक है !
मैं जानता हूँ
मेरी गिनी चुनी अधूरी इच्छाओं में से एक है !
मैं जानता हूँ
जिंदगी के इस रंगमंच पर
न तुम्हारी इच्छा कोई मायने रखती है
और न ही मेरी
वैसे भी नाटक में पात्रों का निर्धारण
पात्रों की इच्छा पर नही
निर्देशक की इच्छा पर होता है
अब देखो न
तुम मुझे राम के किरदार में देखना चाहती थी
मगर मुझे मिला 'रमुआ' का
ठीक वैसे ही ..जैसे
मैं तुम्हें गांधारी के किरदार में देखना चाहता
था
पर तुम्हें मिला
'अम्बा' का |
जब भी नाटक का पटाक्षेप होगा
पात्र नहीं
अभिनय याद किया जाएगा
आओ हम दोनों
अपने अपने किरदारों को जीवंत करे
अपने अपने किरदारों को जीवंत करे
क्योंकि
यही हमें करना है !!
- आनंद
२२ मई २०१२ !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें