शनिवार, 21 अगस्त 2010

मैं इस देश का सबसे आम आदमी हूँ .........
मेरे ऊपर सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है ...
नेता मेरी चिंता में मरे जा रहे हैं, ......
पुलिस मेरी सुरक्षा में दिन रात एक किये दे रही है .....
मेरी वजह से इस देश के अस्पताल ..
 अदालतें,
यहाँ तक की जेल भी ठसाठस भरे रहते हैं....
मैं हर सड़क और रेल दुर्घटना का शिकार हूँ, 
मैं हर घोटाले ...
हर भ्रष्टाचार  का शिकार हूँ....
आप जहाँ देखेंगे वहन मुझे पा जायेंगे ...
हर समस्या की जड़  में मै ही हूँ ...
मैं इस देश का आम आदमी !!

आनंद द्विवेदी २१-०८-२०१०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें